‘If you play for England, we will shoot you’ -- that’s the kind of death threats former England all-rounder Phillip DeFreitas claims to have received during his playing days as he opened up on the raging issue of racism in sports. The 54-year-old DeFreitas, who took 140 and 115 wickets in 44 Tests and 103 ODIs respectively for England, said the multiple death threats that he received affected his international career as he couldn’t focus on cricket. DeFreitas, who played for England between 1986 to 1997, said he received no support and had to fend for himself.
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के कारण नस्लवाद का मुद्दा गर्माया हुआ है. क्रिकेट में भी नस्लवाद का शिकार खिलाड़ियों को होना पड़ा है. इस मुद्दे की वजह से एक-एक करके ब्लैक खिलाड़ी आरोप लगा रहे हैं. साथ ही खुलासा कर रहे हैं कि कैसे उन्हे उस मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ा. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फिलिप डेफ्रिटास ने नस्लवाद का मुद्दा उठाते हुए बड़ा खुलासा किया है. फिलिप डेफ्रिटास ने बताया कि जब वो इंग्लैंड के लिए खेल रहे थे. तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. ये कहकर कि अगर तुम इंग्लैंड के लिए खेले तो गोली सीधे तुम्हें लगेगी. डेफ्रिटास ने कहा कि उन्हें कई बार ऐसी धमकी मिली, जिसकी वजह से उनका करियर प्रभावित हुआ. उन्होंने स्काई क्रिकेट पोडकास्ट से कहा कि मुझे नेशनल फ्रंट का धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें लिखा था कि अगर मैं इंग्लैंड के लिए खेलूंगा तो गोली मार दी जाएगी. ये एक बार नहीं बल्कि दो या तीन ऐसा बार हुआ.
#PhillipDefreitas #England #Cricket